रविशंकर प्रसाद के पहल से पटना को मिला 100 ऑक्सिजन सिलेंडर।

कोरोना महामरी ने पूरे विश्व में तबाही मचा रखी है। बिहार भी इससे अछूता नही है। कोरोना के दूसरे वेव ने बहुत से लोगों की जान ले ली है। लोगों के बीच इसके कारण डर का महल बन गया है। कालाबाज़ारी और सरकार के व्यवथा के कारण लोगों को काफ़ी तकलीफ़ का सामना करना पड़ा। लोगों को ज़रूरी समान नि मिल रही थी जैसे की ऑक्सिजन,दबा,बेड और भी अन्य समान।

रविशंकर प्रसाद लगातार लोगों की सेवा में लगे है

आपको बता दे की इस आपदा में कई जनप्रतिनिधि ऐसे भी है जो जनता की सेवा में लगे हुए है। उसी क्रम में पटना के सांसद Ravi Shankar Prasad के निर्देश पर टीसीआईएल द्वारा बिहार मेडिकल सर्विस कारपोरेशन लिमिटेड,फतुहा ,पटना (बिहार )को 100 ऑक्सजिन सिलेंडर दिया गया है। ये सिलेंडर मिलने से वहाँ की जनता को काफ़ी राहत मिलेगा। आपको बता दे केंद्रीय मंत्री लगातार लोगों के सेवा में लगे है वो रोज़ लोगों को भोजन भी मुहैया कराते है।

Patna Desk:

This website uses cookies.