पटना विवि के छात्रावासो में नहीं होगी सरस्वती पूजा

ज़िला प्रशासन और पटना विश्वविद्यालय का फ़ैशला

पटना विश्वविद्यालय के छात्रावासों में इस बार सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं होगा l ज़िला प्रशासन और पटना विश्वविद्यालय की संयुक्त बैठक में कोविड की वजह से पूजा नहीं करने देने का फैसला लिया गया है l केंद्र और राज्य को कोर्ट के आदेशों का पालन करना है l

कोबिट के नियम को देखते हुए छात्रावासों में भीड़ नहीं जुटानी है l सरस्वती पूजा में छात्रावासों में काफी भीड़ हो जाती है l इसी को ध्यान में रखते हुए एसडीएम सहित तमाम पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया है l

वही फैसलों को लेकर छात्र संगठनों में काफी आक्रोश है l बीच बैठक से छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सहित सभी छात्र प्रतिनिधि निकल गए l छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रावास में लंबे समय से सरस्वती पूजा का आयोजन होता रहा है l वीवी के छात्र सालों से मनाते हैं ,इस परंपरा को समाप्त किया जाना ठीक नहीं है l बैठक में उपाध्यक्ष निशांत यादव कोषाध्यक्ष कोमल सहित कई सदस्य मौजूद थे l इसके अलावा छात्रों ने छात्रावास एलॉटमेंट मुद्दा उठाया l

Priyatank:

This website uses cookies.