नालंदा में दहेज के लिए हत्या:मांग रहा था दो लाख, नहीं मिलने पर पत्नी और बेटे-बेटी को जहर पिलाकर मार डाला; पति समेत आठ लोग आरोपित, सास गिरफ्तार

थानाक्षेत्र के बड़ाय चकियापर गांव में जल्लाद पति ने पत्नी और मासूम बेटे-बेटी की जहर पिलाकर हत्या कर दी। बेटी के जन्म के बाद पति दो लाख दहेज मांग रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर तिहरे हत्याकांड को अंजाम दे परिवार फरार हो गया। हालांकि, भागने के दौरान पुलिस ने सास को गिरफ्तार कर लिया। मृतकों में गुड्‌डू पासवान की पत्नी ज्ञानती देवी, एक साल की पुत्री स्नेहा और दो साल का पुत्र साजन कुमार हैं। ट्रिपल हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात की खबर पाकर मायके के परिजन गांव पहुंच गए।

गया जिला के खिदरसराय थाना क्षेत्र के शेख बिगहा गांव निवासी मृतका के पिता सालीग्राम पासवान ने दामाद समेत आठ को आरोपित कर दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कराई। आरोपों में पिता ने बताया है कि 6 साल पहले उन्होंने बेटी की शादी की। कुछ सालों तक उसकी गृहस्थी ठीक चली। उसने एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया। बेटी के जन्म देने के बाद पति व ससुराली परिवार दो लाख रुपया दहेज मांग रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। रुपए नहीं मिलने पर बेटी और नाती-नातिन को जहर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। बच्चों की मौत इलाज के दौरान एकंगरसराय के एक क्लिनिक में हुई।

साढ़ू पर लगाया आरोप
फरार होने के पहले आरोपी गुड्‌डू पासवान ने घटना का आरोप साढ़ू निरंजन पासवान पर लगाया। बताया कि शाम में साढ़ू आया था। ससुराली भूमि हड़पने की मंशा से उसी ने धोखे से परिवार को जहर खिलाया। जिससे तीनों की मौत हुई। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को मायके के परिवार के हवाले कर दिया गया। दहेज हत्या का केस दर्ज कर सास कौशल्या देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Source :- Danik Bhaskar

Patna Desk:

This website uses cookies.