यूरीया नहीं उठाएँगे दुकानदार, किसानो को होगी दिक़्क़त

मुज़फ़्फ़रपुर – बोचहाँ के उर्वरक विक्रेताओं ने यूरीया का उठाव नहीं करने का निर्णय लिया है l जबकि यूरीया के लिए इलाक़ों में मारामारी चल रही है l बोचहां न्यू मार्केट के समीप शिव मंदिर में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया l

विभाग और सरकार से स्पषट् निर्देश की माँग

अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष हरी नारायण साहनी ने किया l बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विभाग और सरकार से जब तक यूरीया के लिए जबतक स्पष्ट दिशा निर्देश लिखित रूप से प्राप्त नहीं हो जाता हमलोग अनिश्चतकाल के लिए यूरीया का उठाव नहीं करेंगे l

सरकारी मूल्य से अधिक पर मिलती है दुकानदारो को यूरीया

विक्रेताओं का कहना है की यूरीया का जो सरकारी मूल्य है, उससे अधिक मूल्य पर यूरीया दिया जाता है l वही किसानो को कितना यूरीया देना है इसका कोई दिशा निर्देश नहीं है l

जाँच के नाम पर अधिकारी कर रहे है बार-बार दोहन

उनका कहना है की अधिकारी बार-बार जाँच के नाम पर दोहन कर रहे है l कोई लिखित दिशा निर्देश नहीं होने के कारण अपने मन से नियम लगा कर तंग करते है l ऐसी स्थिति में यूरीया बेचना सम्भव नहीं है l उक्त बैठक में संघ के सचिव डॉक्टर शंकर कुमार, नवल किशोर राय, रामबाबु चौधरी, अनिल कुमार, रणधीर कुमार, राजीव कुमार, रामबाबु राय, कृष्णा देवी, कुंदन कुमार, अजय सिंह आदि उपस्थित थे l

Rohit:

This website uses cookies.