मुज़फ़्फ़रपुर को मिला “मेगा फ़ूड पार्क”नए उद्योग एवं रोज़गार का बढ़ेगा साधन ।

पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा का प्रयास रंग लाया

—————————————————
मुज़फ़्फ़रपुर ( Muzaffarpur ) जो कि लीची के लिए पूरे भारत वर्ष में विख्यात है,जिसके आस-पास का क्षेत्र विभिन्न फलों एवं सब्ज़ियों की महत्वपूर्ण नगरी है ।इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं विभिन्न रोज़गार के साधन को बढ़ावा देने हेतु पिछले कई वर्षों से पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ( Suresh Kumar Sharma ) का अथक प्रयास आज रंग लाया है।
मुज़फ़्फ़रपुर के लिए आज हर्ष का दिन है कि भारत सरकार ने देश में दो “मेगा फ़ूड पार्क” ( Mega Food Park ) बनाने की योजना की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें एक राजस्थान तो दूसरा मुज़फ़्फ़रपुर के मोतीपुर में स्थापित होगा।बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज़ हुसैन ( Shahnawaj Hussain ) से जो आशा मुज़फ़्फ़रपुर सहित पूरे बिहार को थी उन्होंने आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ( Narendra Singh Tomar ) के द्वारा इस आशा को पूरा करवाने का काम किया है।जिसके लिए वो बधाई के पात्र है।

Visit at outlet —
Add:- Ramnagar (Infront of IndusInd Bank), Alambagh, Lucknow
Contact us:- 0522- 4310809
Whatsapp:- https://wa.me/message/QJLDPOR3554OA1


पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन तथा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बधाई देते हुए कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर के मोतीपुर स्थित 78 एकड़ की भूमि में इस “मेगा फ़ूड पार्क”की स्थापना से नए रोज़गार एवं छोटे-बड़े सैकड़ों नए उद्योगों को लगाने का रास्ता प्रशस्त होगा ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) का सपना आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर बिहार इन्हीं सभी योजनाओं के द्वारा सार्थक होने की तरफ़ अग्रसर हैं ।लीची,आम एवं विभिन्न सब्ज़ियों के माध्यम से मुज़फ़्फ़रपुर की धरती जैम, जेली,आचार,जूस,औषधि सहित सैकड़ो वस्तुओं का उत्पादन कर पूरे देश में आयात निर्यात का काम करेगी।इस मेगा फ़ूड पार्क की स्थापना से इस क्षेत्र का चौमुखी विकास विभिन्न स्तरों पर होगा जो कि मुज़फ़्फ़रपुर की प्रतिष्ठा देश स्तर पर स्थापित करेगी।


इस आशय की जानकारी पूर्व मंत्री के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने दी ।🙏🙏

Priyatank:

This website uses cookies.