मोकामा में सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई गयी

मोकामा / बाढ- मोकामा के दरियापुर स्थित गांधी पुस्तकालय में सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती धुम धाम से मनाई गयी, जहां मौके मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश शर्मा, कबड्डी टीम के संयोजक मो इलियास एंव जाप नेता विमल कुमार शामिल हुए । जयंती के अवसर पर सभी बच्चों ने बात रखा ,वही मो. इलियास ने कहा की आज के लोग सत्ता के लिए जात पात, धर्मवाद करते लेकिन हमारे पूर्वजों ने इस आजादी की लङाई सभी मिलकर लङी और कुर्बानी दी तब जा कर आजादी मिली हैं, वही विमल कुमार जाप नेता बताया की आजादी तो मिल गयी हैं अब बङी जिम्मेदारी हैं इसे बचाने की हम सभी को जात पात एंव धर्मवाद से बचना चाहिए , हम सभी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर संकल्प ले की कभी किसी को नुकसान नहीं पहुचागें एंव देश हीत मे काम करेंगे ।
इस जयंती की अध्यक्षता रूपम कुमारी ने किया ,इस जयंती पर, रीता, सुमन, जानवी, सुरमा, सानिया, गीता सुबोध, राजा एंव अन्य बच्चों ने भाग लिया ।

Patna Desk:

This website uses cookies.