मोतिहारी में पुलिस की पिटाई से महिला की मौत

भोतपूर्व ओपी के नयका टोला गांव में बुधवार सुबह शराब की छापेमारी करने गई पुलिस के साथ विवाद में 63 वर्षीय सुशीला देवी की मौत हो गयी ।ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष की पिटाई से महिला की मौत का आरोप लगाया है । महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा।

मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया । लोगों के आक्रोश देख पुलिस घटनास्थल से निकल गई परिजनों ने कोटवा थाना अध्यक्ष नितिन कुमार पर मार पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए घटनास्थल पर मौजूद डीएसपी को आवेदन दिया है । विवाद व हमला में एसएचओ समेत पुलिस अधिकारी व जवान भी जख्मी हुए हैं । जिनका सदर अस्पताल में इलाज किया गया है ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस मृतका के पुत्र अच्छे लाल यादव के घर पर शराब की छापेमारी के लिए गई थी । छापेमारी में कोटवारों भूतपूर्व की पुलिस शामिल थी । घर पर किसी पुरुष सदस्य नहीं रहने की बात करते हुए महिला सुशीला देवी नए घर में नहीं घुसने की बात कही । हल्ला होने पर परिजन व ग्रामीण जुटने लगे कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई ।

Priyatank:

This website uses cookies.