जा रहे थे शादी करने, करके आए उट्ठक – बैठक

भभुआ(कैमूर):बिहार सरकार का गाइड लाइन को लोग कर रहे दरकिनार नहीं कर रहे लोग गाईड लाइन का पालन, सरकार और पुलिस प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी लोंगों पर नहीं दिख रहा कोई असर लोग जमकर शादी समारोह में हो रहे हैं शामिल,एक ऐसा ही मामला कैमूर जिला के भभुआ से आ रही है रोहतास जिला के करहगर से कैमूर जिला के हाटा में एक मैजिक में सवार होकर तिलक चढ़ाने जाने वाले 14 लोगों को पुलिस ने रोक दिया रोकने के बाद जब पुलिस की नजर उसमें बैठे लोगों पर पड़ी तो उनमें थोड़ा सा भी सोशल डिस्ट्रेनस नहीं देखा गया आप सोच सकते हैं कि एक मैजिक में14 लोग कैसे बैठे होंगे,फिर क्या पुलिस ने सबको गाड़ी से उतार कर एकता चौक के बीच सड़क पर ऊन सभी लोगों को उठक बैठक करवाया और गाईड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया जिसमें एक बिना मास्क के पाया गया जिसको मास्क देकर 50 रुपये का फाइन काटा गया और गाईड लाइन के पालन करने का हिदायत देते हुए उनको भेज दिया गया.

वहीं ड्यूटी पर मौजूद अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि सरकार का गाईड लाइन पूरे बिहार में जारी कर दिया गया है की शादी में सिर्फ 20 लोग ही शामिल होंगे इसके बावजूद भी लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है लोग ज्यादा के संख्या में बारात ले जा रहे हैं और शामिल हो रहे हैं ऐसे ही लोगों को गाईड लाइन का नियम समझाने के लिए हम सब ड्यूटी कर रहे हैं,जो भी लोग सड़क पर आते जाते दिखाई दे रहे हैं उनसे पूछताछ की जा रही है कि आप कहाँ जा रहे हैं जिसका जरूरी नजर आता है उसको प्रूफ देख कर भेज दिया जा रहा है और जो लोग बिना वजह सड़क पर नजर आ रहे हैं उनसे सख्ती से पेश आया जा रहा है ताकि लोग गाइडलाइन का पालन कर सकें और बारात या तिलक जाने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए ही उन्हें भेजा जा रहा है या फिर वापस लौटा दिया जा रहा है।

Patna Desk:

This website uses cookies.