भारत पहुँचा रूस का कोरोना टीका Sputnik-V का पहला खेप l

कोरोना ( Corona ) के इस जंग में भारत के लिए एक राहत का खबर ,रूस का कोरोना टीका ( Corona Vaccine ) Sputnik-V का पहला खेप भारत ( India ) पहुँच गया है l आज विमान से हैदराबाद एरपोर्ट पर टीका का पहला खेप उतरा l इस महामारी दौर में ये एक सुखद खबर है l महामारी से लड़ने के लिए भारत के शस्त्रागार के ध्वज को जोड़ देगा। यह तीसरा विकल्प भारत के टीका क्षमता को बढ़ाएगा और देश के टीकाकरण अभियान को तेज करेगा।

पहले खेप में Sputnik-V का १।५ लाख टीका भारत आया है l सरकार के अनुसार लाखों टीके और आएँगे l अभी तक भारत में MADE IN INDIA स्वदेशी टीका ही लग रहा था। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने रशिया ( Russia ) निर्मित इस टिके को अनुमति प्रदान की , जिससे की टीकाकरण में तेज़ी आ सके और ख़तरा को जल्दी रोका जाए l आपको बता दे इससे पहले अभी तक देश में COVISHIELD और COVACINE नामक ही दो टीके का प्रयोग हो रहा था l Sputnik-V के आते ही देश में अब ३ तरह के टीके समिल हो गए। जिनमे से दो स्वदेशी और एक रूस निर्मित है।

Delhi Desk:

This website uses cookies.