नाउम्मीद स्वदेश (भारत) लौटा तो झुककर धरती को चूमा।

कोरोना महामारी ने सारे विश्व में कोहराम मचा रखा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। चुकी महामारी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है और जो भी लोग अपनो से दूर है वो अपनो के पास आना चाहते है। जैसा कि हम सब जानते है भारत के बहुत से लोग विदेशों में काम करते है। वो सब भी अब अपनो के पास आना चाहते है लेकिन आम दिनो के तरह हवाई यात्रा ठप है चुकी बहुत जगह लाक्डाउन का पालन किया जा रहा है। इसी कारण वो सब उम्मीद खो बैठे है। लेकिन भारत सरकार ने एक सार्थक कदम उठाया और बाहर फँसे लोगों को स्वदेश ( भारत ) लाने के लिए विशेष विमान चला रही है। जिससे की विदेशों में रह रहे लोग स्वदेश आ सके। अभी तक 84.3 लाख से अधिक लोगों को वनदे भारत मिशन के अंतर्गत लाया है।

आज आए 2692 लोगों

वनदे भारत के अंतर्गत विशेष विमान से आज 2692 लोग विदेशों से भारत पहुँचे। कुल 27 हवाई जहाज़ ने विभिन देशों से भारत पहुँची । नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी ( Hardeep Puri )ने यह जानकारी ट्वीट करके दिया। आगे भी लोग आते रहेंगे। हालाँकि विदेशों से आ रहे लोगों की जाँच हो रही है कोई भी लक्षण पाए जाने पर तुरंत क्वॉरंटीन सेंटर में डाल दिया जा रहा है। जिनमे कोई लक्षण नहीं पाया जा रहा है उन्हें भी 14 दिनो का होम आइसोलेट में रहने का निर्देश दिया जा रहा है।

Delhi Desk:

This website uses cookies.