G-20 Summit: दिल्ली किले में तब्दील, सुरक्षा ऐसी कि मेहमानों का काफिला गुजरते समय ट्रेनें भी रोक दी जाएंगी

दिल्ली मेट्रो के बाद अब जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रगति मैदान के पास से गुजरने वाली ट्रेनें भी रोक दी जाएंगी। मेहमानों का काफिला जिस समय गुजरेगा उस समय ट्रेनें नहीं चलेंगी। पुलिस कहना है कि 10 सितंबर की सुबह रेल परिवहन बड़े पैमाने पर कई घंटे प्रभावित होगा। 

जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे सभी राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा पर ऐसी होगी कि मेहमानों का काफिला निलकले समय दो जगह पुलों से गुजरने वाली ट्रेनों को भी रोक दिया जाएगा। 

दरअसल, मेट्रो के बाद अब जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रगति मैदान के पास से गुजरने वाली ट्रेनें भी रोक दी जाएंगी। मेहमानों का काफिला जिस समय गुजरेगा उस समय ट्रेनें नहीं चलेंगी। पुलिस कहना है कि 10 सितंबर की सुबह रेल परिवहन बड़े पैमाने पर कई घंटे प्रभावित होगा। 

वहीं, पुलिस के लिए होटलों से विदेशी मेहमानों के काफिलों को प्रगति मैदान तक ठीक-ठाक पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। ये हिस्सा सबसे अहम व महत्वपूर्ण है। इसके लिए लगातार रिहर्सल की जा रही हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस ने रेलवे को पत्र लिखकर कहा था कि जिस समय विदेशी मेहमानों का काफिला गुजरेगा उस समय मिंटो ब्रिज व भैरो मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी जाए। इसके लिए रेलवे तैयार हो गया है। हालांकि, रेलवे ने 200 से ज्यादा ट्रेनें पहले से ही रद्द कर दी हैं। 

10 सितंबर को दोनों जगहों से रेलवे की आवाजाही प्रभावित होगी। जी-20 सम्मेलन शुरू होने से पहले सभी देशों के मेहमान राजघाट जाएंगे-आएंगे। इसके लिए विदेशी मेहमानों की आवाजाही दोनों जगह से होगी। सुबह के समय रेल परिवहन ज्यादा प्रभावित होगा। दूसरी तरफ पुलिस के पास काफिलों को होटल से प्रगति मैदान व राजघाट पहुंचाने का समय 45 मिनट से एक घंटे तक का होगा। होटल से करीब 31 काफिले चलेंगे।

प्रगति मैदान में छह नंबर गेट से प्रवेश करेंगे वीवीआईपी
पुलिस का कहना है कि वैसे तो रिहर्सल कर होटलों से प्रगति मैदान आने-जाने के समय का पता लगा लिया गया है, लेकिन ये वीआईपी पर निर्भर करेगा कि वे समय से निकलें। अगर वीआईपी होटल से समय से नहीं निकले तो योजना गड़बड़ा सकती है। सभी वीआईपी प्रगति मैदान में छह नंबर गेट से प्रवेश करेंगे। 

ऐसे रोकी जाएंगी ट्रेनें
रेलवे का एक कर्मचारी सेंट्रल कंट्रोल में होगा। वह दिल्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम के संपर्क में रहेगा। जब काफिले मिंटो ब्रिज व भैरों मार्ग रेलवे पुल के नीचे से गुजरेगा तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रेलवे को मैसेज देगी। इसके बाद कर्मचारी दोनों तरफ से ट्रेनों रुकवा देगा।

Source :- Amar Ujjala

Priyatank:

This website uses cookies.