कोरोना देश-दुनिया में LIVE:कोरोना के हालात पर रिव्यू मीटिंग करेंगे PM मोदी, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 318 लोगों की मौत

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी गुरुवार को रिव्यू मीटिंग करेंगे। मीटिंग में देश में कोरोना के हालात की समीक्षा की जाएगी। महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में फिलहाल सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,317 नए मामले आए हैं और 318 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल देश में 79,097 सक्रिय मामले हैं।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 11 नए मामलों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में एक 11 महीने की बच्ची और मुंबई का एक 6 साल का लड़का भी शामिल है, दोनों एसिम्टोमेटिक हैं। देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित फिलहाल महाराष्ट्र (65) में हैं।

11 नए मामलों में से 8 मुंबई में पाए गए हैं। इनमें से अधिकांश हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग के दौरान पॉजिटिव पाए गए, जबकि 3 पिंपरी चिंचवाड़, उस्मानाबाद और नवी मुंबई में मिले हैं। सभी संक्रमित यात्री 7 से 16 दिसंबर के बीच मुंबई आए थे। उनके टेस्ट सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई।

महाराष्ट्र में शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, इनमें 8 पुलिसकर्मी
महाराष्ट्र में आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले एहतियात के तौर पर विधायक, विधानसभा स्टाफ, पुलिस और कर्मचारी मिलाकर 3500 लोगों का RT-PCR टेस्ट किया गया था। जांच में 8 पुलिसकर्मी और मंत्रालय के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बिल गेट्स की डराने वाली चेतावनी; दुनिया महामारी के सबसे बुरे दौर की तरफ बढ़ रही

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी है। गेट्स ने संक्रमण को लेकर लगातार एक के बाद एक 7 ट्वीट किए। उन्होंने आशंका जताई है कि हम जल्द ही महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर सकते हैं।

बिल गेट्स ने कहा है कि उनके करीबी दोस्त तेजी से नए संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहना चाहिए। नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए उन्होंने छुटि्टयों पर बाहर घूमने जाने के अपने सभी प्लान कैंसिल कर दिए हैं। गेट्स ने मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने और भीड़ न लगाने की सलाह दी है।

Source :- Danik Bhaskar

Delhi Desk:

This website uses cookies.