ममता सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट से झटका, बीरभूम हिंसा में CBI जांच के आदेश

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीरभूम हत्याकांड में CBI जांच के आदेश दिए हैं। इससे ममता सरकार को झटका लगा है। CBI को 7 अप्रैल तक कोर्ट में रिपोर्ट पेश करनी है। इससे पहले SIT इस मामले की जांच कर रही थी। बुधवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने इस हत्याकांड को बर्बर करार दिया था। कोर्ट में पेश किए गए सभी 20 आरोपियों का केस लड़ने से वकीलों ने इनकार कर दिया। बता दें कि बीरभूम के रामपुरहाट में TMC नेता भादू शेख की हत्या के बाद 10 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

बीरभूम हिंसा मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने शीर्ष अदालत एक याचिका दायर कर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। अपनी याचिका में विष्णु गुप्ता ने कहा कि स्थानीय अधिकारी राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रभाव के चलते इस भयानक वारदात के असली मुजरिमों को बचाने के प्रयास में लगे हैं। इधर, बीरभूम हिंसा मामले में केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग वाली याचिका पर कलकत्ता हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा। फिलहाल इस मामले की जांच SIT कर रही है।

Source :- Danik Bhaskar

Delhi Desk:

This website uses cookies.