बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी खबर, मुंबई और गुजरात जाने के लिए 20 ट्रेनों को चलाने का एलान

कोरोना काल में ट्रेनों की कमी के कारण मुसीबतों का सामना कर रहे बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 20 ट्रेनों के फेरों में वृद्धि करने का एलान कर दिया है. ये ट्रेनें बिहार से मुंबई, गुजरात, यूपी और एमपी के कई स्टेशनों को जाएँगी. यात्रियों की जरूरत और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से इन ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने का एलान किया है.

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रहीं 20 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है. सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं और सफर के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच संयोजन पूर्ववत रहेगा.

गौरतलब हो कि कोरोना की दूसरी लहर में ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाए जाने के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अन्य प्रदेशों से आने-जाने वाले प्रवासी मजदूर काफी परेशान हैं. हालांकि अब ट्रेन सेवाएं बहाल हो गई हैं, जिससे थोड़ी राहत मिली है. पिछले दिनो कोरोना के पीक पकड़ने के कारण और यात्रियों की घटती संख्या देख कम दूरी की पैसेंजर सेवाएं और कुछ फीसदी एक्सप्रेस ट्रेनों को बंद किया गया था, जिसे अब चालू किया जा रहा है.

यहां देखिये ट्रेनों की पूरी लिस्ट –

  1. 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन 11 जून 2021 को किया जाएगा.
  2. 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 14 जून 2021 को किया जाएगा.
  3. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 जून 2021 को किया जाएगा.
  4. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून 2021 को किया जाएगा.
  5. 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08, 10 और 12 जून को किया जाएगा.
  6. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 12 और 14 जून को किया जाएगा.
  7. 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 11 जून 2021 को किया जाएगा.
  8. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 14 जून 2021 को किया जाएगा.
  9. 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 06 जून 2021 को किया गया.
  10. 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 08 जून 2021 को किया जाएगा.
  11. 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 09 जून 2021 को किया जाएगा.
  12. 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 12 जून 2021 को किया जाएगा.
  13. 09181 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08 जून 2021 को किया जाएगा.
  14. 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून 2021 को किया जाएगा.
  15. 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 जून 2021 को.
  16. 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून 2021 को किया जाएगा.
  17. 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 11 जून 2021 को किया जाएगा.
  18. 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 14 जून 2021 को किया जाएगा.
  19. 09521 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून 2021 को किया जाएगा.

Priyatank:

View Comments (1)

  • We are a group of volunteers and opening a new
    scheme in our community. Your web site offered
    us with valuable info
    to work on. You have done a
    formidable job and our whole community will be grateful
    to you.

This website uses cookies.