मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध लीची दरभंगा एयरपोर्ट से भरी उड़ान l

जब भी हम बात करते हैं उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी मुजफ्फरपुर के बारे में तो जो सबसे पहले लोगों के दिमाग / जहन में आता है वह है लीची lवैसे तो मुज़फ़्फ़रपुर जिला काफी चीजों के लिए प्रसिद्ध है,लेकिन जब बात लीची ( Lichi ) की आती है तो इसकी कोई तुलना नहीं है । मुजफ्फरपुर की लीची मिठास से भड़ी होती है । देश से विदेश तक में लोकप्रिय है यहां की लीची । इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) मुज़फ़्फ़रपुर की बात करते है तो वो यहा की लीची का ज़िक्र ज़रूर करते है।

विदेशों में भी है डिमांड

आपको बता दें मुजफ्फरपुर की लीची की डिमांड विदेशों में भी है ।हर साल मुज़फ़्फ़रपुर ( Muzaffarpur ) से देश के कोने कोने और विदेशों में भी लीची भेजा जाता है ।पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ( Suresh Kumar Sharma ) बताते है की वो हर वर्ष यहा की लीची दिल्ली लेकर जाते थे और प्रधानमंत्री से लेकर सभी नेताओ, लोकप्रिय डॉक्टर, वकील आदि को लीची भेंट करते थे। श्री शर्मा बताते है की पहले जब वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल ( Atal Bihari Bajpayi )जी के पास लीची लेकर जाते थे तो वो बहुत ख़ुश होते थे। लीची देखते ही बोलते निकलो और इसका स्वाद चखने दो और खुद भी खाते और लोगों को भी खिलाते।

दरभंगा एयरपोर्ट से भरी उड़ान

आपको बता दें इस सीजन की लीची पहली बार दरभंगा एयरपोर्ट ( Darbhanga Airport ) से मुंबई के लिए स्पाइसजेट ( SpiceJet )के विमान से उड़ान भरी है । यह कृषि उड़ान स्कीम के तहत ताजा लीची को देश के कोने कोने तक पहुंचाया जा रहा है । केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ( Hardeep Puri ) ने ट्वीट कर जानकारी दिया ।

Patna Desk:

This website uses cookies.