कोरोना के कारण हवाई यात्री भी कम हुए

File Photo

कोविड-19 की दूसरी लहर का असर विमानक्षेत्र पर दिखना शुरू हो गया है और अनलॉक के बाद पहली बार मार्च में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्री की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है ।नागर विमानन महानिदेशालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार मार्च 2021 में उड़ानों में खाली सीटों की संख्या बढ़ गई है । इससे देश में हवाई यात्रियों की संख्या 1 माह पूर्व की तुलना में घटकर 7822000 रह गई है।

फरवरी में घरेलू मार्गों पर 7827000 यात्री ने सफर किया था । पिछले साल कोरोनावायरस के समय 2 महीने तक नियमित उड़ानें बुरी तरह बंद रहने के बाद जब यह पहला मौका था जब आकरों के आधार पर हवाई यात्रियों की संख्या कम हुई है यह तब हुआ जब उड़ानों में कोई कटौती नहीं की गई है ।

Patna Desk:

This website uses cookies.