Animal Collection: पहले ही दिन 100 करोड़ पार कर चुकी ‘एनिमल’ ने उड़ाया धुआं, ‘पठान’ और ‘गदर 2’ से निकली तेज

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान खड़ा कर दिया है। रणबीर कपूर, बॉबी देओल और अनिल कपूर की इस फिल्म ने ओपनिंग पर बम्पर कमाई कर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने पहले ही दिन अपना पूरा बजट वसूल लिया है यानी दूसरे दिन से ही ये फिल्म अपने प्रॉफिट के लिए कमाती दिखेगी।

जाते-जाते ये साल बॉक्स ऑफिस पर फिर से तूफान मचाती दिख रही। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ ने वो कमाल दिखाया है जो इससे पहल तक आज तक रणबीर कपूर, अनिल कपूर या बॉबी देओल की किसी फिल्म ने नहीं दिखाया। जी हां, 1 दिसम्बर यानी शुक्रवार को रिलीज हुई ‘एनिमल’ ने पहले दिन ही छप्पर फाड़कर कमाई की है और ऐसी बम्पर की इस साल को दूसरी सबसे बड़े ओपनर फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैन्स रणबीर और बॉबी से इतने इम्प्रेस हैं कि फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते दिखे। फिल्म को लेकर उनका क्रेज़ बॉक्स ऑफिस की एडवांस बुकिंग पर खूब दिखा और इसने पहले ही दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। आइए जानते हैं ‘एनिमल’ ने ओपनिंग डे पर कितनी की कमाई।

रणबीर की इस फिल्म ने पहले दिन के लिए उम्मीद से बढ़कर कमाई की है। रणबीर की इससे पहले तक सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले दिन 36.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कमाई के मामले में इसने ‘जवान’ को छोड़कर इस साल की बाकी दोनों हिट फिल्मों ‘पठान’ और ‘गदर 2’ से काफी आगे निकल गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ ने शानदार एडवांस बुकिंग के साथ 61 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है। सबसे ज्यादा फिल्म ने एनसीआर में कमाई है। पहले दिन फिल्म की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो ये ओवरऑल 62.47% रही और नाइट शोज़ में 84.07% ऑक्यूपेंसी दिखी।

‘एनिमल’ पहले ही दिन 100 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी है

वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि ये पहले ही दिन 100 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी है। इस साल रिलीज बम्पर फिल्मों की बात करें तो ‘पठान’ ने पहले दिन इंडिया में 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 104.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सनी देओल की ‘गदर 2’ की बात करें तो इसनें पहले दिन देशभर में 40.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, शाहरुख की ही पिछली फिल्म ‘जवान’से करीब 14 करोड़ पीछे रह गई है जिसनें देशभर में ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

नॉर्थ अमेरिका में ‘एनिमल’ ने तोड़ा रेकॉर्ड, साउथ में सुबह 6 बजे से लाइन में दिखे लोग

इस फिल्म में रणबीर के अवतार ने हर किसी को हैरान किया है क्योंकि इससे पहले वह कभी इस तरह के रोल में नहीं दिखे। वहीं बॉबी देओल भी फिल्म के लिए अहम आकर्षण हैं। अमेरिका में फिल्म 30 नवंबर गुरुवार को रिलीज हुई और कहा जा रहा है कि नॉर्थ अमेरिका में 8.3 करोड़ की कमाई करते हुए इसने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रेकॉर्ड बना लिया है। वहीं इंडिया के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म को लेकर जबर क्रेज नजर आया। आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित एक सिनेमा घर का नजारा भी सबको हैरान कर रहा जहां सुबह 6 बजे से ही शो के लिए फैन्स की लंबी कतार दिखी। साफ है कि ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ जैसी फिल्में बना चुके संदीप रेड्डी वांगा को लेकर साउथ में जबरदस्त क्रेज है। ऐसा कहने में कोई गलत नहीं कि इस फिल्म को लेकर इस पूरी दुनिया ही दीवानी है।

‘एनिमल’ क बजट 100 करोड़ रुपये

य़हां ये भी बता दें कि फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ है और इसने पहले ही दिन ये रकम कमाई से निकाल ली है। करीब 3 घंटे 21 मिनट की इस फिल्म को देशभर में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म में वायलेंस वाले सीन अधिक होने की वजह से इसे A सर्टिफिकेट से पास किया गया।

Source :- NBT

Priyatank:

This website uses cookies.