पटना में बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव:24 घंटे के अंदर बिहार में 8 लोग संक्रमित, पटना में 53 तो बिहार में 81 एक्टिव मामले

पटना में एक बैंक कर्मी सहित दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब बड़ी चुनौती बैंक कर्मी की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग है। बैंक में हर दिन अधिक संख्या में लोगों का आना जाना होता है ऐसे में कर्मचारी से कितने लोगों में कोविड हुआ इसकी पड़ताल की जा रही है। बीते 24 घंटे में बिहार में 8 लोग संक्रमित हुए हैं और 10 लोगों ने कोरोना को मात दी, लेकिन इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 81 है।

बैंक कर्मी को लेकर अलर्ट 

बैंक कर्मी बाहर का रहने वाला है, लेकिन पटना में नौकरी करता है। वह बोरिंग रोड इलाके में रहता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके संपर्क में आने वालों की तलाश कर रही है। पहले तो उसे ट्रेस करने में समस्या हुई, क्योंकि उसका पता सारण था। कॉन्टैक्ट नंबर से तलाश करने के बाद पता चला कि वह पटना में बैंक में काम करता है। बैंक कर्मी की ट्रैवल हिस्ट्री के साथ उसके संपर्क में आए लोगों की छानबीन की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग अब बैंक कर्मी के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाकर उनकी कोरोना जांच कराएगा।

पटना में 53 एक्टिव मामले 

पटना में 2 नए संक्रमितों के साथ अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,47,155 हो गई है। अब तक पटना में 1,44,315 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, जबकि 2,787 की जान गई है। वहीं, बिहार में 8 नए मामलों के साथ अब संक्रमितों की संख्या 7,26,359 हो गई है। इसमें 7,14,184 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 12,093 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। एक्टिव मामले तेजी से कम नहीं हो रहे हैं, क्योंकि कोरोना को मात देने वालों के साथ संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है।

कोरोना के खतरे को लेकर बिहार में जांच बढ़ा दी गई है।

बिहार में बढ़ाई गई जांच 

कोरोना के खतरे को लेकर बिहार में जांच बढ़ा दी गई है। पिछले 24 घंटे में 1,78,753 लोगों के सैंपल की जांच हुई है। जांच में पटना में 2, वैशाली में 2, समस्तीपुर में 2, किशनगंज में एक और सारण में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 24 घंटे में कोई भी बाहर से आया व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया है। कोरोना से बचाव को लेकर सरकार लोगों से अपील कर रही है मास्क और सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन किया जाए। कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

देखिए कैसे बढ़ रहा है कोरोना का खतरा 

  • 1 दिसंबर -2
  • 2 दिसंबर -5
  • 3 दिसंबर -0
  • 4 दिसंबर -1
  • 5 दिसंबर -6
  • 6 दिसंबर -7
  • 7 दिसंबर -7
  • 8 दिसंबर -9
  • 9 दिसंबर -17
  • 10 दिसंबर -12
  • 11 दिसंबर -8
  • 12 दिसंबर -23
  • 13 दिसंबर -6
  • 14 दिसंबर -16
  • 15 दिसंबर -5
  • 16 दिसंबर -5
  • 17 दिसंबर -8

Source :- Danik Bhaskar

Patna Desk:

This website uses cookies.