चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा:मौका आया तो नीतीश के साथ फिर काम करना चाहेंगे; UP चुनाव फिर जीत सकती है BJP

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने कहा कि अगर मौका आया, स्थिति बनी तो वे नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और कैप्टेन अमरिंदर सिंह की बजाय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ फिर काम करना चाहेंगे। वे एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना में नीतीश कुमार को बहुत बेहतर बताया।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने साफ किया कि वे कैप्टेन अमरिंदर सिंह के साथ किसी भी सूरत में काम नहीं करना चाहेंगे। ‘आप क्या बनना चाहेंगे-सीएम, कैबिनेट मिनिस्टर, हेड ऑफ दि गर्वमेंट थिंक टैंक या विदेश में द्वीप पर आरामदायक जीवन चाहेंगे?’ पीके-’इनमें से कुछ नहीं।’

उनसे पूछा गया-’राहुल गांधी का पीएम बनना संभव है?’ उन्होंने कहा-’हां।’ ‘गांधी परिवार के बिना कांग्रेस पार्टी चल सकती है?’ पीके-’हां।’‘कांग्रेस पार्टी इसकी अनुमति देगी?’ पीके-’हां। … कांग्रेस, देश का प्रतिनिधित्व करती है, देश की पार्टी है। गांधी परिवार बस उसका लीडर है, कस्टोडियन है।’ ‘राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा में कौन बेहतर हैं?’ पीके-’दोनों।’ ‘राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अमित शाह, नरेंद्र मोदी में बेहतर नेता कौन है?’ पीके-’जनता के मिजाज से इसकी गवाही जानिए।’ ‘… तो नरेंद्र मोदी।’ पीके-’मैंने यह तो नहीं कहा।’ ‘2022 का उत्तरप्रदेश चुनाव भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी?’ पीके-’हां।’

Source :- Danik Bhaskar

Delhi Desk:

This website uses cookies.