सृजन घोटालेबाजों की जमीन और फ्लैट लॉक:ED के लेटर पर मनोरमा देवी समेत 9 लोगों की संपत्ति की खरीद-बिक्री पर रोक

सृजन घोटाले से अकूत संपत्ति बनाकर शहर और आसपास के इलाके में जमीन-जायदाद खरीदने वालों पर हर स्तर पर शिकंजा कसना शुरू हाे गया है। अब 34 जगहों पर घोटालेबाजों की जमीन, प्लॉट और फ्लैट काे रजिस्ट्री ऑफिस से लॉक कर दिया गया है। अब उन जमीन, फ्लैट की खरीद-बिक्री नहीं हाे सकेगी। इसके लिए ED के सहायक निदेशक संतोष कुमार मंडल ने जिला अवर निबंधक काे 12 अगस्त 2021 काे पत्र के जरिए उसकी खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा था। ED ने सूची के साथ तीन पन्नों की रिपोर्ट भी भेजी थी।

अब इस दिशा में ही जिला अवर निबंधक की ओर से कार्रवाई करते हुए उन सभी प्लॉट व फ्लैट काे लॉक करवा दिया है। इनमें सृजन महिला विकास सहयोग समिति की सचिव मनोरमा देवी, उनके बेटे अमित कुमार, प्रणव कुमार, बहु रजनी प्रिया, प्रणय कुमार की पत्नी सीमा कुमारी, परणजीत कुमार लाल की पत्नी अर्चना लाल, दिवाकर कुमार कर्ण की पत्नी कल्पना कर्ण, बिपिन कुमार और जिला नजारत के पूर्व नाजिर अमरेंद्र कुमार यादव की पत्नी पूजा कुमारी के नाम से जमीन व फ्लैट हैं। इसमें ज्यादातर जमीन व प्लॉट सबौर, रानी तालाब स्थित अंगिका विहार अपार्टमेंट, प्राणवती लेन के पास, बेहरपुरा के अलावा खलीफाबाग में भी है।

सृजन के घोटालेबाजों ने कहां और कितनी खरीदी जमीन व फ्लैट
1. डॉ. प्रणव कुमार, पिता : स्वर्गीय अवधेश कुमार

  • सबौर अराज हल्का नंबर-2: 8804 वर्गफीट
  • जमीन : सबौर मौजा में 12.5 डिसमिल

2. पूजा कुमारी, पति : अमरेंद्र कुमार यादव

  • जमीन : कुतुबगंज, मोजाहिदपुर, बरहपुरा प्राणवती लेन, भागलपुर शहर में दाे जगहों पर।

3. अर्चना लाल, पति : परणजीत कुमार लाल

  • जमीन : सबौर में 5 कट्ठा

4. सीमा कुमारी , पति : प्रणय कुमार

  • जमीन : सबौर में 5 कट्ठा

5. कल्पना कर्ण, पति- दिवाकर कुमार कर्ण

  • जमीन- सबौर में पांच कट्ठा

6. अमित कुमार, पिता : स्वर्गीय अवधेश कुमार

  • जमीन : सबौर में 10 कट्ठा, रजंदीपुर मौजा में 88 डिसमिल, फतेहपुर में 4.5 डिसमिल, सबौर में 4.248 डिसमिल, सबौर में 10.90 डिसमिल, सबौर के फतेहपुर में 1240 वर्गफीट, नाथनगर के पुरानी राय में 11.75 डिसमिल।
  • मकान : प्राणवती लेन होल्डिंग नंबर-1 3.908 डिसमिल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड खलीफागाब : 3565 वर्गफीट
  • फ्लैट : रानी तालाब स्थित अंगिका विहार अपार्टमेंट के थर्ड प्लोर पर : 1734 वर्गफीट, अंगिका विहार के ग्राउंड फ्लोर में नंबर एजी-2: 1734 वर्गफीट।

7. मनोरमा देवी, पति : स्वर्गीय अवधेश कुमार

  • जमीन : सबौर में एक एकड़ 51 डिसमिल, 15.5 डिसमिल, 5.5 डिसमिल, बरहपुरा में 1440 वर्गफीट, फतेहपुर में 6.746 डिसमिल।
  • फ्लैट : अंगिका विहार के थर्ड प्लोर में फ्लैट नंबर-ए/301

8. रजनी प्रिया, पति : अमित कुमार

  • जमीन : सबौर में 25 डिसमिल, बरहपुरा में 355 वर्गफीट, फतेहपुर में 1240 वर्गफीट, 1685 वर्गफीट, 1685 वर्गफीट।
  • फ्लैट : सेंट्रल जेल रोड के सामने वाली गली में कृष्णाधाम अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर -307

9. अमित व बिपिन कुमार अमित कुमार, पिता : स्वर्गीय अवधेश कुमार और बिपिन कुमार पिता-कार्तिक कुमार।

  • प्लॉट : डीएन सिंह रोड, कोतवाली के पास 1072.5 वर्गफीट।

मनोरमा, अमित व रजनी के नाम अंगिका विहार में फ्लैट

सरकारी खजाने में सेंधमारी कर उससे सृजन महिला विकास सहयोग समिति के पदधारकों ने न केवल जमीन खरीदी, बल्कि सबौर के रानी तालाब स्थित अंगिका विहार और सेंट्रल जेल रोड के सामने की गली में कृष्णाधाम अपार्टमेंट में फ्लैट भी खरीदी। अंगिका विहार अपार्टमेंट में जहां अमित कुमार का थर्ड और ग्राउंड प्लोर में फ्लैट है। वहीं, मनोरमा का फ्लैट भी अंगिका विहार अपार्टमेंट में थर्ड फ्लोर पर है। जबकि रजनी प्रिया के नाम से एक फ्लैट कृष्णाधाम अपार्टमेंट में है।

बरहपुरा और बाइपास के पास भी खरीदी थी जमीन

सबसे अधिक सरकारी खजाने के लूट के पैसे से मनोरमा देवी और अमित कुमार ने जमीन खरीदी है। सबसे अधिक सबौर में जमीन की खरीद की गई है। इसके अलावा शहर और आसपास के इलाके में भी जमीन खरीदी। इसमें बरहपुरा में ताे काफी जमीन खरीदी। जबकि, नाथनगर में पुरानी सराय में बाइपास के बगल में भी जमीन खरीदी थी। इसके अलावा जिला नजारत के पूर्व नाजिर अमरेंद्र कुमार यादव ने अपनी पत्नी पूजा कुमारी के नाम से कुतुबगंज, मोजाहिदपुर, बरहपुरा प्राणवती लेन के अलावा शहर में भी दाे जगहों पर जमीन खरीदी है। इसके अलावा मनोरमा देवी ने केवल सबौर में एक एकड़ 51 डिसमिल जमीन अपने नाम से खरीदी थी। इसके अलावा एक बाजार में डीएन सिंह रोड, कोतवाली के पास अमित कुमार और बिपिन कुमार ने संयुक्त रूप से 1072.5 वर्गीफीट का प्लॉट खरीदा था।

Source :- Danik Bhaskar

Patna Desk:

This website uses cookies.