बिहार: बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी सरकारी नौकरी, सिर्फ इंटरव्यू में कर गए पास तो पाएंगे मोटी सैलरी

Government Jobs: बिहार सरकार के स्टेट हेल्थ सोसाइटी में इन दिनों बंपर वेकेंसी निकली है. अब आपको बिना किसी लिखित परीक्षा में बैठे बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी मिल सकती है और वह अच्छी सैलरी के साथ. स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार की ओर से माइक्रोबायोलॉजिस्ट और लैब तकनीशियन के पदों के लिए वेकेंसी निकाली गयी है

पटना. अगर आप किसी सरकारी विभाग (Bihar Government Department) में नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल बिहार सरकार के स्टेट हेल्थ सोसाइटी (Bihar State Health Society) में इन दिनों बंपर वेकेंसी निकली है. अब आपको बिना किसी लिखित परीक्षा में बैठे बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी मिल सकती है और वह अच्छी सैलरी के साथ. स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार की ओर से माइक्रोबायोलॉजिस्ट और लैब तकनीशियन के पदों के लिए वेकेंसी (Vacancy In Bihar Government) निकाली गयी है. ऐसे में इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार के आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर आवेदन देकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

Advertisment

बता दें, बिहार के इन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही किए जा सकते हैं. आवेदन करने के बाद उम्मीदवार 22 व 23 दिसंबर 2021 को निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk-In-Interview) में शामिल हो सकते हैं. अगर उम्मीदवार इंटरव्यू में सफल हो जाते हैं तो फाइनल चयन कर लिया जाएगा.

इन पदों के लिए विभाग की ओर से अच्छी सैलरी दी जाएगी. माइक्रोबायोलॉजिस्ट (EQA/TRL) के पद के लिए 41000 रुपये, माइक्रोबायोलॉजिस्ट- C & DST के लिए भी 41000 रुपये और सीनियर लैब टेक्निशियन एनटीईपी पद के लिए चयनित होने पर 19000 रुपये सैलरी मिलेगी. बता दें, ये सभी वेकेंसी कांट्रैक्ट के आधार पर होगी.

होनी चाहिए ये योग्यता
माइक्रोबायोलॉजिस्ट (EQA/TRL) के उम्मीदवारों को एमडी माइक्रोबायोलॉजी या मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/ एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी/ सामान्य सूक्ष्म जीव विज्ञान में Ph.d या मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी में एमएससी / एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी में एमएससी / जनरल माइक्रोबायोलॉजी में M.Sc होना चाहिए.

Advertisement

माइक्रोबायोलॉजिस्ट- C & DST (नेशनल ट्यूबरकुलोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम) के उम्मीदवारों के पास एमडी माइक्रोबायोलॉजी या मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी/सामान्य सूक्ष्म जीव विज्ञान में Ph.d या मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी, सामान्य सूक्ष्म जीव विज्ञान में M.Sc की डिग्री होनी चाहिए.

Source – News18 Hindi

Rohit:

This website uses cookies.