शराब के नाम पर कितनी बेशर्मी: हाजीपुर में रात में नवविवाहिता के बेडरूम में घुसे वर्दीधारी, कोई महिला पुलिस नहीं थी साथ, पूरे घर को रौंद डाला

HAJIPUR: बिहार के हाजीपुर में सिर्फ सात दिन पहले ब्याह कर आयी नवविवाहिता के कमरे में एक दर्जन पुलिसवाले घुस गये. सब के सब मर्द. कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं. पुलिसकर्मियों ने दुल्हन के कमरे के दीवान, संदूक से लेकर आलमीरा तक के एक-एक सामान को निकाल कर फेंक दिया. नवविवाहिता पूछती रही कि उसका कसूर क्या है-पुलिस वाले कहते रहे चुपचाप रहो और हमें अपना काम करने दो. पुलिस का रूप और घर में आय़ी नयी दुल्हन की बेईज्जती देख कर उसकी सास बेहोश हो गयी लेकिन पुलिस वालों ने घर के एक एक सामान को रौंद दिया. 

ये सब शराब के नाम पर हुआ. उस घर में शराब की एक बूंद बरामद नहीं हुई. ना कोई नशे में पाया गया. ना ही उस परिवार का कोई सदस्य कभी शराब के किसी मामले में आरोपी रहा है लेकिन पुलिस ने उनकी इज्जत तार-तार कर दिया है. परिवार के लोग कह रहे है कि अब आसपास के लोगों से आंखें मिलाने में शर्मिंदगी हो रही है. 

ये वाकया हाजीपुर शहर के हथसारगंज का है. वहां बुटन भगत के घर में गुरूवार की देर शाम डेढ दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी अचानक से घुस गये. उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. पुलिसकर्मी दुल्हन के कमरे में घुसकर तलाशी लेने लगे. दुल्हन ने पूछा कि ये सब क्यों हो रहा है. क्या उनके खिलाफ कोई आरोप है या कोई वारंट है. पुलिसवालों ने कहा-चुपचाप रहो और हमें अपना काम करने दो. 

See ur Advertisement here Contact :- https://wa.me/+918651656920

नवविवाहिता पूजा कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसके कमरे में पुलिस वाले घुस गये थे वह काफी डर गयी थी. लेकिन पुलिसवाले कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. पूजा ने पुलिस वालों से पूछने की कोशिश की ऐसा क्यों किया जा रहा है लेकिन जवाब नहीं मिला. पूजा कुमारी ने कहा कि शादी के एक सप्ताह भी नहीं हुए हैं औऱ इस तरह से इज्जत पर आंच आने वह बहुत परेशान है.

बेहोश हो गयी सास

पूजा कुमारी की सास शीला देवी ने हम तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहे. जो भी ये घटना जान रहा है वह पूछ रही है कि पुलिस बिना किसी कारण के क्यों घर में घुसेगी. जरूर कोई कारण रहा होगा. शीला देवी ने कहा कि उनके पूरे खानदान में कोई शराब नहीं पीता. पुलिस ने जब घर में रेड मारा तो वह डर से बेहोश हो गयी. लेकिन पुलिस वालों ने घर के सामानों को खंगालना बंद नहीं किया. 

Source :- FirstBihar

North Bihar Desk:

This website uses cookies.