Bihar Weather Forecast : 6 दिसंबर से बिहार में बारिश के आसार, 7 दिसंबर को तो पटना से पूर्णिया तक बादल दिखाएंगे मौसम का खेल

पटना: बिहार में एक बार फिर से मौसम पलटी मारने वाला है। इस दफे कुछ हिस्सों में नहीं बल्कि पूरे बिहार में बारिश हो सकती है। वहीं इससे पहले पटना का अधिकतम तापमान चार दिन में करीब 3 डिग्री सेल्सिय नीचे गिर गया। 30 नवंबर को पटना का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं 1 दिसंबर को ये गिरकर 25.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बात अगर बाकी जिलों के तापमान की करें तो 2 दिसंबर यानी कल सबसे कम न्यूनतम तापमान वाल्मीकीनगर में दर्ज किया गया जो 15.2 डिग्री सेल्सियस था। वहीं बाकी जिलों में भी न्यूनतम तापमान का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा।

बिहार के इन जिलों में फिलहाल मौसम शुष्क, लेकिन आगे बारिश

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों में बिहार का मौसम शुष्क रहेगा। कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है। धुंध करीब-करीब हर जिले में सुबह से समय दिखेगी। लेकिन 6 दिसंबर को बिहार का मौसम बदलने के आसार हैं। इस दिन पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और समस्तीपुर की एक या दो जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

7 दिसंबर को पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट

वहीं इसके अगले दिन 7 दिसंबर को पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के मुताबिक राज्य के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। हालांकि मौसम के एक्सपर्ट पहले ही बता चुके हैं कि इस बार ठंड कम पड़ेगी और शीतलहर के दिन भी कम ही होंगे।

Source – NBT

Patna Desk:

This website uses cookies.