बिहार के IPS ने HighCourt के जज का फेक व्हॉट्सएप बनाया , अब किया सरेंडर

बिहार के चर्चित फरार आईपीएस (IPS) अफसर आदित्य कुमार ने जमानत याचिका खारिज होने के बाद मंगलवार को पटना कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण कर दिया |

आईपी एस पर इल्जाम है कि उसने पटना हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश का फर्जी व्हाट्सएप बनाकर कई सीनियर अधिकारियों को मैसेज किया l

इस बात का पता चलते ही आदित्य के खिलाफ केस किया गया तब से वह फरार चल रहे हैं वहीं सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत जाज का खारिज करते हुए दो सप्ताह के भीतर सरेंडर करने का आदेश भी दिया l

आपको बता दे की इसी फर्जी WATSAPP से कई बार बिहार के DGP को फोन और मेसेज किया गया साथ ही साथ कई ऐसे फर्जी कार्य किये गये |

Priyatank:

This website uses cookies.