आबकारी विभाग के थाने में शराब पार्टी:पटना में खातिरदारी में लगे थे 2 सिपाही, कोल्ड ड्रिंक-चकना भी पहुंचाया, 2 जवान समेत 7 गिरफ्तार

शराबबंदी वाले बिहार में आबकारी विभाग के थाने में ही शराब पार्टी चल रही थी। आबकारी विभाग ने मंगलवार काे 5 लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा था। इसके बाद पुलिस उन्हें आबकारी विभाग के थाने ले आई, लेकिन खुद आबकारी विभाग ने उनके लिए शराब की व्यवस्था की। सिपाही कोल्ड ड्रिंक और चकने लेकर पहुंचे थे।

पालीगंज ASP को इसकी गुप्त सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ आबकारी विभाग के थाने में रेड मारी। देखकर टीम के होश उड़ गए। वहां पैग बने हुए थे। कोल्ड ड्रिंक और चकना भी रखा। शराब की बोतलें भी वहां रखी हुई थी। इसी शराब पार्टी में मौजूद एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने ये छापेमारी की है।

पालीगंज ASP अवधेश दीक्षित काे जब वायरल वीडियो की जानकारी मिली ताे उन्होंने इसकी जांच की और इसे सही पाया गया। उसके बाद ASP ने पालीगंज थाने की पुलिस के साथ पालीगंज थाने से करीब 500 मीटर दूर आबकारी विभाग में छापेमारी कर दी।

वहां के हाजत से पुलिस ने 5.250 लीटर देसी और महुआ शराब और मोबाइल बरामद किया। कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर हाजत में शराब पार्टी चल रही थी। एएसपी ने दोनों जवान सियाराम मंडल और छोटेलाल मंडल के साथ ही पांचों शराबी बिक्रम करसा रोड के कुंदन कुमार, बिक्रम के चंदन कुमार, दुल्हिन बाजार के शहंशाह अंसारी, अख्तियारपुर के रामजी मांझी और मंझौली के संजय मांझी काे गिरफ्तार कर लिया है।

सिपाहियों ने किया कोल्ड ड्रिंक और चखने का इंतजाम

सूत्रों के अनुसार, अब दोनों होमगार्ड के जवानों काे सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में यह कहते सुना गया कि देखिए हाजत में भी काेई दिक्कत नहीं है। यहां सब कुछ मिल जाता है। पैसा दीजिए और सारी व्यवस्था हाे जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इन्हीं दोनों सिपाहियों ने पैसे लेकर हाजत के अंदर कोल्ड ड्रिंक और चखने की व्यवस्था की और फिर खुद भी पार्टी में शामिल हाे गए। देर रात तक पार्टी चली। इसी बीच नशे की हालत में एक शराबी ने वीडियो बना लिया और उसे पुलिस को भेज दिया।

हाजत में कैसे पहुंची शराब पुलिस कर रही है जांच

एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो मिला था, जिसमें आबकारी की हाजत में पांच कैदी शराब पी रहे थे तथा 2 पुलिसकर्मी उनका साथ दे रहे थे। उसके बाद फौरन पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है कि हाजत के अंदर शराब कैसे पहुंची?

Source :- Danik Bhaskar

Patna Desk:

This website uses cookies.