18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को बिहार में मुफ्त टीका – नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) ने घोषणा की कि 18 वर्ष और उससे ऊपर के सभी बिहार ( Bihar) वासियों को करोना का टीकाकरण राज्य सरकार मुफ्त में कराएगी l उन्होंने बुधवार को स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है l मालूम हो कि 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण ( Vaccination ) का फैसला केंद्र ने किया हैl इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) ने कहा था कि 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को कोरोना टीका ( Covaccine ) या तो राज्य सरकारें लगाएगी या फिर निजी अस्पतालों में लगवाने होंगे l इसी के अंतर्गत सीएम ने घोषणा की राज्य सरकार अपने संसाधनों से उसका टीकाकरण कराएगी l मालूम हो कि बिहार में पूर्व से ही 45 वर्ष के ऊपर वालों को मुक्ति का दिया जा रहा है l

पॉजिटिव मरीजों को जांच रिपोर्ट के तुरंत बाद मेडिकल किट

स्वास्थ्य विभाग ने अपने 17 अप्रैल के कोविड-19 चुके प्रोटोकॉल में संशोधन किया l प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत निर्णय लिया की प्रोटोकॉल के तहत बुधवार को निर्देश दिया कि राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी स्वास्थ्य संसाधनों एवं कोरोना जांच केंद्रों पर मेडिकल की रखी जाएगी l होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी कोरोनावायरस मरीजों को जांच रिपोर्ट के तुरंत बाद मेडिकल किट दी जाएगी l निर्देश दिया कि जो दबा बीएमएसआईसीएल ( BMSICL) के भंडार में है उसे वहां से मांग पत्र भेजकर प्राप्त करेंगे शेष दवा की नियम अनुसार स्थानीय स्तर पर खरीद की जाएगी l

Priyatank:

This website uses cookies.