मुज़फ़्फ़रपुर के त्रिपुरारी शरण बने बिहार के मुख्य सचिव l

बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण सिंह के कोरोना से आकस्मिक निधन के बाद मुख्य सचिव ( Chief Secretary ) का पद खाली हुआ था l महामारी को देखते हुए नीतीश सरकार ने अविलम्ब त्रिपुरारी शरण ( Tripurari Sharan ) को मुख्य सचिव बना दिया l त्रिपुरारी शरण मुज़फ़्फ़रपुर ( Muzaffarpur ) ज़िला के आगानगर के निवासी है l वे 1985 बैच के IAS अधिकारी है l सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा की अगले आदेश तक त्रिपुरारी शरण बिहार के मुख्य सचिव के रूप में सेवा देंगे l

यह अधिसूचना बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की हैl ज्ञात हो कि इससे पहले त्रिपुरारी शरण अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व परिषद बिहार सरकार के पद पर थे l इसके अलावा भी उन्होंने कई सारे विभाग में अपना योगदान दिया है l

बिहार में 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला

त्रिपुरारी शरण के गगह पर आईएएस संजीव कुमार सिन्हा को राजस्व परिषद अध्यक्ष-सह-सदस्य बनाया गया है l आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार को मुख्य जांच आयुक्त बनाया गया है l अधिकारी वंदना किनी को श्रम संसाधन अपर मुख्य सचिव बनाया गया है साथ में कला संस्कृत का अतिरिक्त प्रभार दिया गया l आईएएस अधिकारी मिहिर कुमार सिंह को तिरहुत का कमिश्नर बनाया गया है l प्रेम सिंह मीणा को भागलपुर कमिश्नर बनाया गया है साथ ही मुंगेर कमिश्नरी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया l मनीष कुमार को दरभंगा का कमिश्नर बनाया गया है l

Patna Desk:

This website uses cookies.