आख़िर ऐसा क्या हुआ की तेजस्वी-तेज-राबरी अचानक पहुँचे राँची

शुक्रवार को देर शाम बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी, भाई तेज प्रताप यादव ,बहन निशा भारती के साथ अचानक रांची पहुंचे

रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व विधायक तेज प्रताप यादव शुक्रवार को देर शाम रांची पहुंचे l चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचते ही,सभी लोग भी रिम्स गये और लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की l

लालू प्रसाद की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी l चिकित्सकों ने उन्हें उनके फेफड़े में संक्रमण बताया है l

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के साथ रिम्स पहुंची और रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की l तेजस्वी और तेजप्रताप ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सकों से बातचीत की l इससे पूर्व रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर तीनों नेताओं ने मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया l गौरवतल है कि लालू प्रसाद यादव का एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आइ l rt-pcr जांच के लिए भी सैंपल लिए गए थे,सीने के एक्सरे में मामूली इंफेक्शन के संकेत मिले हैं l

सांस लेने में हो रही है तकलीफ

लालू की मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ है l उनका हर्ट रेट समान है,जबकि ब्लड रिपोर्ट में सामान्य संक्रमण पाया गया है और एक्सरे में न्यूमोनिक पैच मिला है l

Priyatank:

This website uses cookies.